हिंदी दिवस पर केसी स्कूल में विद्यार्थियों ने रखे विचार
-मेरी मखमली हिंदी, मेरी शरबती हिंदी देवांशी ने सुनाई कविता
नवांशहर।
मेरी मखमली हिंदी, मेरी शरबती हिंदी कविता सुनाते हुए करियाम रोड पर स्थित के.सी. पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया। केसी स्कूल में विद्यार्थियों ने 14 सितंबर 2022 को भारतीय इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिवस बताते हुए कहा कि वह अपने आप को भारतीय होने के गौरव को अपनी राष्ट्र भाषा हिंदी के साथ जोड़कर गौरवन्वित अनुभव करते हैं। हिंदी भाषा से ही हमारी तथा राष्ट्र की पहचान है। स्कूल की सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने मंच पर कविताएं , भाषण व गीत सुना कर हिंदी प्रति अपना सम्मान प्रगटाया। प्रिंसीपल अशोक कुमार जैन द्वारा रचित मेरी मखमली हिंदी, मेरी शरबती हिंदी कविता को छात्र देवांशी ने सुरीले अंदाज में सभा में प्रस्तुत किया। प्रिंसीपल अशोक कुमार जैन ने बताया कि हमें हिंदी भाषा का राष्ट्र भाषा के रुप में सम्मान करना चाहिए। हिंदी हम भारतवासियों के रोम रोम में बसी हुई है। हमें अपनी राष्ट्रभाषा को को भी अंग्रेजी की तरह ही अपनाना होगा। मौके पर किरण सोबती, मोनिका, नीना रस्तोगी, शिखा इत्यादि मौजूद रहे।
फोटो
हिंदी भाषा पर अपने विचार रखते हुए विद्यार्थीगण